कपिलेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु हुए घायल

0

मधुबनी : मिथिलांचल के कपिलेश्वर नाथ मंदिर में देर रात 1:00 बजे पट खुलते हैं श्रावणी सोमवारी होने की वजह से बहुत अधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से दो घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा दो लोगों को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा भी कई लोगों का यही इलाज जारी है।

swatva

दरअसल, सावन महीना का तीसरा सोमवार होने के कारण शिव भक्तों द्वारा बाबा कपिलेश्वर नाथ पर जलाभिषेक को लेकर लबें समय में कतार में लगे श्रद्धालुओं की भीड़ ने तेजी से मंदिर का पट खुलने के बाद घुसने का प्रयास किया इसी दौरान का हादसा हुआ। हालांकि घटना की सूचना सदर एसडीओ अश्वनी कुमार और सदर डीएसपी राजीव कुमार को जब मिली तो अतिरिक्त पुलिस बल के साथ तत्काल मंदिर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रण किया जिससे बड़ी संख्या में होने वाले हादसे पर काबू पाया गया।

इस पुरे मामले में एसडीओ अश्वनी कुमार ने कहा कि समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घायल हुए सभी लोगों का विभिन्न अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन सभी की स्थिति समान बनी हुई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन हालात को तत्काल नियंत्रण कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here