सुशासन के कैबिनेट में भी ‘दाग अच्छे हैं’

0

पटना : बिहार में 84 दिनों के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है। कैबिनेट विस्तार में 17 नेताओं ने  मंत्री पद की शपथ ली। इसमें भाजपा के तरफ से 9 तो जदयू के तरफ से 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं कैबिनेट विस्तार के बाद चर्चाओं का बाजार जमा खान को लेकर गर्म हो गया है।

दरसअल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर जदयू में शामिल हुए जमा खान को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मोहम्मद जमा खान चैनपुर विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं।

swatva

हालांकि इनके मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार की राजनीति में एक जुट का कहना है कि मुकेश कुमार को दागदार चेहरे से परहेज करना चाहिए था। गौरतलब है कि मोहम्मद जमा खान के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके द्वारा खुद जो शपथ पत्र दिया गया है उसके मुताबिक उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 307 के तहत मामले दर्ज हैं।

छातापुर विधायक पर भी दर्ज है गंभीर केस

इसके साथ ही इन पर हत्या की कोशिश 307 का गंभीर मुकदमा दर्ज है। साथ ही साथ आर्म्स एक्ट के मामले में उनके खिलाफ संज्ञान भी लिया जा चुका है। इसके अलावा भाजपा कोटे से मंत्री बने छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू मंत्री पर भी गंभीर केस दर्ज है। यह अवैध हथियार के साथ पकड़े गए थे। बबलू 2001 में चोरी के सामान और अवैध हथियार के साथ पकड़े गए थे।

नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू पर अली नगर थाने में 2001 में केस दर्ज हुआ था। इसके अलावा इन पर बीरपुर, अलीनगर,सुपौल में भी मामला दर्ज है।

बहरहाल, देखना यह है कि कैबिनेट में दागियों के शामिल होने पर नीतीश कुमार खुद बेहद गंभीर रहे हैं।कैबिनेट में स्वच्छ छवि वाले चेहरों को ही शामिल करने की परंपरा उन्होंने बरकरार रखी है। ऐसे में क्या अब वह इन चेहरे को मंत्रिमंडल में कायम रखेंगे अथवा इनमें बदलाव करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here