Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

एक्शन में एसएसपी , दरोगा समेत इतने पुलिसकर्मी को किया निलंबित

पटना : पटना जिला अंतर्गत मसौढ़ी में अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। इसके बाद पटना पुलिस हड़कत में आई है और 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन निलंबित पुलिसकर्मियों में एक दरोगा रेंक के पुलिसकर्मी भी हैं।

जानकारी हो कि बुधवार को देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि मसौढ़ी- पटना बाईपास पर पुलिस कर्मियों द्वारा अंडर लोड ट्रक चालकों से 50 से 60 रूपये प्रति ट्रक अवैध वसूली किया जा रहा था तो वहीं ओवरलोड ट्रक चालकों से 100 से 200 रुपया लेकर उसे जाने दिया जा रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पटना पुलिस के वरीय अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने फौरन सख्त कदम उठाते हुए वीडियो में दिख रहे सभी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशल अकाउंट से भी अपलोड किया गया था। राजद के ट्वीट से वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया कि “बिहार में कोई पुल, ज़ीरो माइल या बाईपास रोड नहीं है जहाँ से पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली नहीं होती हो! इस वसूली का हिस्सा SP, DSP से लेकर DGP तक जाता है! इस वसूली में ‘कोताही’ होने पर कर्मियों का तबादला हो जाता है क्योंकि सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं!”