Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट

एसएसबी ने 10 करोड़ के चरस के साथ तस्कर को दबोचा

रक्सौल : पूर्वी चंपारण जिले के रमगढ़वा थाना क्षेत्र से एसएसबी के जवानों ने लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य का चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसबी 47वीं बटालियन के समादेष्टा प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से एक कार पर चरस लेकर तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। इसी आधार पर रात में रमगढ़वा चौक पर घेराबंदी कर बल के जवानों ने कार में छिपाकर रखा गया 43 किलोग्राम चरस बरामद किया। उन्होंने बताया कि मौके पर से एक तस्कर को भी बल के जवानों ने धर दबोचा।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी बाबूलाल मास्टर के पुत्र गिरजेश कुमार के रूप में की गयी है। बरामद चरस नेपाल से कानपुर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि चरस और तस्कर को रमगढ़वा थाने को सौंप दिया गया है जहां पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ बतायी जाती है।