Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

श्रीलंका में राष्ट्रपति का भाई ही जीता राष्ट्रपति का चुनाव , पीएम मोदी ने दी बधाई

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोटाबाया राजपक्षे को उनकी जीत पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा ” गोटबाया राष्ट्रपति चुनाव में मिली आपको जीत के लिए बधाई. मैं हमारे दोनों देशों और नागरिकों के बीच घनिष्ठ और भाईचारे के संबंधों को गहरा करने के लिए, शांति, समृद्धि के साथ-साथ इलाके में सुरक्षा के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।

श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने बताया कि करीब पांच लाख मतों की गणना के बाद मुख्य विपक्षी उम्मीदवार राजपक्षे 50.51 फीसदी मतों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं पूर्व आवासीय मंत्री सजीत प्रेमदासा को 43.56 फीसद वोट मिले हैं। इस पद के लिए 32 और उम्मीदवार मैदान में हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई गोटबाया राजपक्षे ने भारत के असम के काउंटर इनसरजेंसी और जंगल वारफेयर स्कूल से पढ़ाई किये हैं। महिंदा राजपक्षे अपने कार्यकाल में गोटबाया को रक्षा सचिव बनाया था। गोटबाया राजपक्षे ने 2012 -2013 में रक्षा सचिव के रूप में भारत का दौरा किया था।

प्रेमदासा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. प्रेमदास ने कहा, लोगों के निर्णय का सम्मान करना और श्रीलंका के सातवें राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने के लिए गोटबाया राजपक्षे को बधाई देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।