सृजन घोटाले के चार्जशीट में सूत्रधार IAS का नाम गायब, क्यों?

1

पटना/भागलपुर : सृजन घोटाले में सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में घोटाले के सूत्रधार सीनियर आईएएस केपी रमैया का नाम गायब है। इससे कई तरह की अटकलें तेज हो गईं हैं। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि उनसे संबंधित संचिका उनके पास नहीं है। हालांकि पब्लिक-गवर्नमेंट फंड को सृजन के खाते में डलवाने का आदेश उनके ही हस्ताक्षर से हुआ था।

कुल चार आईएएस पर उठी थी अंगुली

इस मामले को लेकर सीबीआई अभी भी आश्वस्त है कि उनके हस्ताक्षरयुक्त आदेश की काॅपी उसके पास है। करीब साल भर पहले जिन तीन आईएएस को सृजन घोटाले को लेकर गोपनीय तरीके से दिल्ली तलब किया गया था, उनमें रमैया भी शामिल थे।

swatva

सूत्रों ने बताया कि सृजन घोटाले में चार आईएएस ने हाथ धोए। पर नाम सिर्फ वीरेन्द्र कुमार यादव का ही सामने आया। यही भी बताया गया कि बिहार के एक दिग्गज राजनीतिक परिवार से निजी संबंध होने के कारण भी चार्जशीट में उनका नाम दिया गया और शेष तीन आईएएस को छोड़ दिया गया।

फिल्म तानाजी देखने के लिए ऐसे मिलेगा मुफ्त टिकट, पढ़िए पूरी खबर

जांच जारी, तीसरी चार्जशीट भी होगी दाखिल

एक सवाल के जवाब में जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह अंतिम चार्जशीट नहीं है। यह दूसरा है, इसके पहले भी एक बार चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है। जांच अभी जारी है। अभी इसके लपेटे में कई अधिकारी आएंगे। संभव है सूत्रधार भी आ जाएं।

मिली जानकारी के अनुसार, जांच को पहले प्रभाचित करने की कोशिश की गई थी, जब सीबीआई का अंतकर्लह सतह पर आया था। उस समय इसकी जांच में लगे अफसरों को भी बदल दिया गया था। कालांतर में मामले की गंभीरता को समझते हुए इसे सख्त अफसरों के हाथों में दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here