Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट भागलपुर

सृजन घोटाले में पूर्व IAS केपी रमैया की गिरफ्तारी तय

पटना : सीबीआई ने अरबों रुपए के बहुचर्चित सृजन घोटाले में पूर्व आईएएस केपी रमैया समेत 60 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इसके बाद इस पूर्व आईएएस अफसर की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। पटना की एक विशेष अदालत में भारतीय दंड विधान और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दाखिल आरोप पत्र में इन सभी पर वर्ष 2008 से 2014 के बीच भागलपुर जिले में महिला सुदृढ़ीकरण एवं सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं में अरबों रुपए की राशि का धोखाधड़ी एवं जालसाजी करने का चार्ज फ्रेम किया है।

आरोपियों में भागलपुर के पूर्व जिलाधिकारी केपी रमैया, नजारत के उप समाहर्ता विजय कुमार, नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव, सृजन संस्था की प्रबंधक सचिव सरिता झा, अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी प्रसाद, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक शंकर प्रसाद दास, संयुक्त प्रबंधक वरुण कुमार, शाखा प्रबंधक गोलक बिहारी पांडा, शाखा प्रबंधक आनंद चंद्र गदाई के अलावा सृजन की पूर्व सचिव स्वर्गीय मनोरमा देवी के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा एक दूसरे मामले में सीबीआई ने 13 लोगों पर चार्ज फ्रेम किया जिसमें सृजन संस्था की प्रबंधक सरिता झा, अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी प्रसाद, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सुरजीत राहा, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आनंद चंद्र गदाई शामिल है. इस आरोप पत्र मे भी सृजन की पूर्व सचिव मनोरमा देवी का नाम शामिल है।