Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सृजन घोटाले के राजदार जयश्री को सीबीआई ने दबोचा

पटना : राज्य के चर्चित सृजन घोटाले के एक अभियुक्त जयश्री ठाकुर को सीबीआई ने आज गिरफ्तार कर लिया। उसे पटना के विशेष सीबीआई कोर्ट में प्रस्तुत किया जाया। कोर्ट ने जयश्री ठाकुर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया।
जयश्री के ऊपर बांका में भूअर्जन अधिकारी के रूप में सृजन के खाते में सरकारी राशि जमा करने का आरोप है। साथ ही उक्त राशि को बाद में निजी खाते में ट्रान्सफर करने की बात भी कही जा रही है। जयश्री ठाकुर की अकूत संपत्ति की जांच बिहार के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक श्री अभयानंद द्वारा करवाए जाने की बात सामने आई थी।
उंची पहुंच के कारण उसपर उस समय कोई करवाई नहीं की जा सकी। लेकिन सृजन के खाते में जमा राशि को सील कर दिया गया था। जयश्री ठाकुर की गिरफ़्तारी सृजन मामले में अहम् करवाई मानी जा रही है। उससे पूछताछ में अहम् खुलासा होने की संभावना है। मालूम हो कि सृजन घोटाले में बीस से अधिक अधिकारी अभी तक जेल जा चुके हैं। काफी हंगामे के बाद राज्य सरकार ने सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से करवाये जाने की अनुशंसा की थी। राज्य के कई नौकरशाहों एवं पदाधिकारियों ने मिलकर सरकारी राशि का वारा—न्यारा किया। फिलवक्त सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
रमाशंकर