Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

श्री बावू ने एससी-एसटी को दिलाया था सम्मान : मांझी

नवादा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार केसरी डा श्रीकृष्ण सिंह ने एससी-एसटी को सम्मान के साथ बराबरी का दर्जा दिलाया था। उनका एहसान भूल पाना संभव नहीं है। उन्होंने विरोध के बावजूद पहले जमींदारी प्रथा को न केवल समाप्त किया बल्कि एससी-एसटी को देवघर के मंदिर में प्रवेश दिला उन्हें बरावरी का हक दिलाया। तब वे भूमिहारों को भी एससी-एसटी में शामिल करना चाहते थे, लेकिन उनके समाज के लोगों ने ही ऐसा करने से मना कर दिया। अब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तथा वे अपने लिये आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मैं भी उनके मांग का समर्थन करते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 15 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन करता हूं। वे बिहार केसरी डा श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के खनवां गांव में आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह में बोल रहे थे।
केन्द्र व बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों मिलकर आम लोगों को ठग रहे हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराध व अपराधियों का बोलबाला है। और तो और राजधानी में प्रतिदिन कहीं न कहीं लगातार बन्दूकें गरज रही हैं। कोई ऐसा नहीं जिसे मोदी-नीतीश ने ठगा नहीं। ऐसे में जनता बदलाव चाह रही है। श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि से बदलाव की चिंगारी उठ रही है। नीतीश ने यहां के लोगों को भी ठगने का काम किया है। योजनाओं की बौछार कर लोगों को खुश कर दिया लेकिन उन योजनाओं के धरातल पर नहीं उतरने की टीस लोगों को है।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा उन्होंने खनवां को गोद तो लिया लेकिन ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने के बजाय ठगने का काम किया है। इस बार संजय पासवान का बुरा हश्र होना तय है। उन्होंने श्री बाबू के सपनों का बिहार बनाने के साथ अपने कोष से उनकी जन्मभूमि को सुसज्जित करने का संकल्प लेते हुए नमन किया।