Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

NDA में फूट, ज्यादा दिन नहीं चलेगी सरकार- चिराग

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। चिराग पासवान ने दावा किया है कि एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकती है।

जदयू और भाजपा के बीच घमासान

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जदयू और भाजपा के बीच ही घमासान मचा हुआ है। चिराग पासवान ने कहा कि इस मुद्दे पर जहां लोगों का मत एक होना चाहिए वहां दोनों पार्टियों के नेताओं की अलग-अलग राय है।

नीतीश हमेशा कहते हैं कि बिहार में हुआ बहुत विकास

इसके साथ ही चिराग ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश अपनी राह अलग करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें पीएम मैटेरियल बनना है इसलिए गठबंधन से अलग होने का बहाना ढूंढ रहे हैं। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि वे हमेशा कहते हैं कि उनके कार्यकाल में बिहार में बहुत विकास हुआ है। लेकिन मेरा कहना है कि एक बार दिखा दीजिए की बिहार में कितना विकास हुआ है।

चिराग ने कहा कि आज आप बिहार के किसी भी प्राथमिक विद्यालय चले जाइए। वहां शिक्षक तक नहीं मिलेंगे। स्कूलों में बेंच और भवन तक नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य को लेकर अमूमन अस्पतालों का भी यही हाल है।

इसके अलावा उन्होंने नीतीश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री बताएं कि विकास के मापदंड क्या है ? विधायकों का घर खुबसुरत बनना क्या विकास के मापदंड हैं? आपके घर में एयर कंडीशन लगना ही विकास के मापदंड हैं? विधायकों और मंत्रियों के पास तमाम तरह की सुख सुविधाएं होना ही विकास के मापदंड हैं?

चिराग पासवान ने कहा कि यदि नीतीश जी को विकास की हकीकत जाननी हो तो मुख्यमंत्री गांव में जाकर देखें। बोलेंगे तो मैं भी उनके साथ चलने को तैयार हूं। मैं गांव के लोगों के बीच में रहता हूं वहां के हालात को अच्छी तरह से जानता हूं।

चिराग पासवान ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद भी बिहार का विकास नहीं सकता क्योंकि सरकार के पास नीतियां नहीं हैं। उद्योग, रोजगार या विकास की किसी भी योजना को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है।