Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

शिवसेना में फूट जारी, अब उद्धव के करीबी रामदास कदम ने छोड़ी पार्टी

नयी दिल्ली : शिवसेना पार्टी पर नियंत्रण और अधिकार की जंग लड़ रहे उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। अबतक उद्धव के साथ डटकर खड़े रहे रामदास कदम ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है। वह भाजपा—शिवसेना गठबंधन वाली फड़णवीस सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। आज कदम ने शिवसेना की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

अबतक रामदास कदम उद्धव ठाकरे के गुट में थे। हालांकि उनके पुत्र विधायक योगेश कदम गुवाहाटी से ही एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच सुप्रीम कोर्ट में जारी शिवसेना पर नियंत्रण की लड़ाई के बीच रामदास कदम का जाना उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा के उपाध्यक्ष की ओर से शुरू की गई शिंदे गुट के 14 विधायकों की अयोग्यता वाली कार्यवाही को चुनौती दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना समूह की ओर से दायर उस याचिका पर पर भी सुनवाई कर रहा है जिसमें एकनाथ शिंदे गुट की ओर से शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नामित व्हिप को मान्यता देने के फैसले को चुनौती दी गई है।