पटना : वामदलों ने बेगूसराय सीट को मुद्दा बनाकर राजद पर अपनी आंखें ‘लाल’ कर ली हैं। सीपीआई को महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनाये जाने से खफा वामपंथी नेता सत्यनारायण सिंह ने लालू यादव को झूठा करार दिया। उन्होंने राजद सुप्रीमो पर अपनी बात से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव ने कन्हैया से मुलाकात में उसे बेगूसराय सीट पर समर्थन देने का वादा किया था। लेकिन अब चुनाव के समय राजद अपनी बात से पलट गया है। यही नहीं, राजद ने कन्हैया कुमार को हराने के लिए भाजपा से भी अंदर ही अंदर हाथ मिला लिया है। अपनी बात से फिर जाने वाले लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
मालूम हो कि कन्हैया कुमार की दावेदारी के बाद अब बेगूसराय लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। यहां अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा जहां सीपीआई की ओर से कन्हैया तो भाजपा की ओर से गिरिराज सिंह और राजद की तरफ से तनवीर हसन मैदान में हैं। मालूम हो कि राजद नेता तनवीर हसन ने पिछले चुनाव में मोदी लहर में भी अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने तब भाजपा के वजयी प्रत्याशी स्व. भोला सिंह से महज 60 हजार बोटों के अंतर से हार कबूली थी। इसी परफॉरमेंस को देखते हुए राजद को लगता है कि अगर इस बार तनवीर हसन को फिर से उम्मीदवार बनाया गया तो वे राजद को यह सीट जीता सकते हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity