BJP को बोलने की बीमारी, गठबंधन में मर्यादा का रखें ख्याल
पटना : एनडीए के अंदर अपने सहयोगियों पर जो हमला बोलने का दौर शुरू हुआ है वह अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां एक नेता यह कहते हैं कि अब सबकुछ ठीक है तो वहीं, उसके कुछ ही घंटों के बाद दूसरे नेता अपने सहयोगी दलों यह कहते हैं कि अब एनडीए में पहले वाली बात नहीं रही।
दरअसल, पीछले कुछ दिनों से भाजपा के तरफ से लगातार अपने ही सरकार के सहयोगी दलों पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। इसी को लेकर अब जदयू के कद्दावर नेता और सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अब एनडीए में पहले वाली बात नहीं रही। उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को शुरू से ही बोलने की बीमारी रही है,वो लोग आनप – शनाप बोलते रहते हैं।
इसके आगे मंत्री ने कहा कि यदि गठबंधन में किसी भी पार्टी के नेतायों कोई समस्या है तो सबसे पहले आपस में बातचीत कर इस मसले को सुलझाया जाना चाहिए, लेकिन बयानबाजी से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष या पार्टी के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए। लेकिन, वर्तमान में कुछ लोगों को अनाप – शनाप बोलने की बीमारी हो गई है, लेकिन यह चीज किसी के लिए भी उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन में एक मर्यादा थी, लेकिन अब वह मर्यादा नहीं दिख रही है। आरोप-प्रत्यारोप का नाम विपक्ष का काम होता है ना कि सत्ता पक्ष में सहयोगी दलों का उनका तो सरकार में हिस्सेदारी होता है। इसके आगे मंत्री विजेंद्र यादव ने मांग करते हुए कहा कि एनडीए में एक कोडिनेक्शन समिति बनाई जानी चाहिए।