पटना : गृह विभाग ने स्पेशल ब्रांच में बतौर डीएसपी तैनात साबिन्द्र कुमार दास के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिया है। डीएसपी साबिन्द्र को 10 दिनों के भीतर मामले की जांच कर रहे स्पेशल ब्रांच के आईजी बच्चु सिंह मीणा के समक्ष उपस्थित होकर बिन्दुवार जवाब देने हैं।
डीएसपी पर आरोप है कि जब वे बांका में पदस्थपित थे तब मामलों के अनुसंधान में न केवल लापरवाही बरती, बल्कि कई गंभीर काण्डों का प्रतिवेदन भी ससमय उपस्थित नहीं कर सके थे। नतीजा, अनुसंधान की दिशा तो बदली ही कई काण्ड गड़बड़ा भी गये।
हालांकि डीएसपी ने गृह विभाग को जवाब दिया है लेकिन उससे विभाग संतुष्ट नहीं हुआ।
गृह विभाग ने इस आशय का निर्देश स्पेशल ब्रांच को देते हुए कहा है कि डीएसपी से तथ्यपरक, बिन्दुवार जवाब मांगें। उन्हें 10 दिनों का समय दिया गया है कि सदेह उपसिथत होकर विभाग को संतुष्ट करें।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity