Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

स्पीकर चुनाव: NDA विधायक से लालू- पार्टी में हो तो एब्सेंट हो जाओ, कहना कोरोना हो गया

पटना: सरकार गठन के बाद अब बिहार में स्पीकर का चयन होना है। इसको लेकर आज वोटिंग होनी है। वोटिंग इसलिए हो रही है क्योंकि, इस बार पक्ष व विपक्ष दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं। पक्ष की तरफ से भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा उम्मीदवार हैं तो विपक्ष की तरफ से अवध बिहारी चौधरी उम्मीदवार हैं।

सुशील मोदी के आरोपों की मानें तो ऐसा प्रतीत होता है कि स्पीकर महागठबंधन के बने इसके लिए लालू ने जेल से मोर्चा संभाल लिया है। अवध बिहारी को स्पीकर बनाने के लिए लालू यादव विधायकों को कॉल कर रहे हैं। इसका खुलासा लालू यादव के कथित एक वायरल ऑडियो से हुआ है। जिसमें लालू प्रसाद यादव पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान से बात कर रहे हैं।

वायरल ऑडियो के अनुसार विधायक के पीए के पास एक कॉल आता है और कॉल पर दूसरी तरफ का व्यक्ति कहता है कि विधायक जी बोल रहे हैं, साहेब बात करेंगे, आदरणीय लालू प्रसाद यादव बात करेंगे। इसके बाद लालू व विधायक के बीच बातचीत शुरू होती है और लालू कहते हैं कि जीत के लिए पासवान जी बधाई, विधायक चरणस्पर्श कर प्रणाम करते हैं। इसके बाद लालू प्रसाद बोल रहे हैं कि सुनो हमलोग तुमको आगे बढ़ाएंगे, कल जो स्पीकर का चुनाव है उसमें साथ दो, फिर कल हमलोग इसको गिरा देंगे, तुम साथ दो। इस पर विधायक कहते हैं कि हम तो पार्टी में हैं सर, इस पर लालू प्रसाद कहते हैं कि पार्टी में हो तो तुम अनुपस्थित (एब्सेंट) हो जाओ, बोल देना कि कोरोना हुआ है। इसके बाद तो स्पीकर हमारा होगा तो हम देख ही लेंगे।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू के इस खेल को पकड़ लिया था और एनडीए के तरफ से मोर्चा संभालते हुए लालू पर निशाना साधते हुए कहा था कि लालू यादव रांची से एक मोबाइल नंबर 8051216302 से लगातार एनडीए विधायकों को फोन कर रहे हैं और उन्हें मंत्री बनाने का प्रलोभन दे रहे हैं। मैंने इस नंबर पर कॉल किया तो लालू प्रसाद यादव ने खुद फोन रिसीव किया। मैंने उनसे कहा कि जेल से ये गंदा खेल करना बंद कर दें, वे कभी सफल नहीं होने वाले हैं।

सुशील मोदी आज फिर लालू के वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत, लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए।