एस.पी. शाही के नेतृत्व में A N कॉलेज का हुआ अकादमिक व आधारभूत संरचना के क्षेत्र में विकास

0

पटना : ए. एन कॉलेज पटना के आइक्यूएसी द्वारा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर एस. पी.शाही के कार्यकाल को विश्वविद्यालय द्वारा पांच वर्ष की द्वितीय अवधि के लिये विस्तारित करने के उपलक्ष्य में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. अरुण कुमार ने कहा की प्रोफेसर एस.पी. शाही के नेतृत्व में महाविद्यालय ने विगत पांच वर्षों में अकादमिक तथा आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी विकास किया। प्रोफेसर शाही महाविद्यालय की प्रगति के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं, विश्वविद्यालय ने प्रधानाचार्य के कार्यकाल को अगले पाँच साल के लिए विस्तारित कर उनकी कार्य प्रणाली पर मुहर लगाई है।

swatva

वहीं, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एस.पी. शाही ने द्वितीय कार्यकाल का श्रेय सभी शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान जो योजनाएं पूर्ण नहीं हो पाई थीं, उनका प्रयास रहेगा कि वह यथाशीघ्र पूर्ण हो।

इस कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी की संयुक्त समन्वयक डॉ. रत्ना अमृत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ज्योतिष कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर कला नाथ मिश्र, प्रो. शंभू नाथ मिश्र, प्रोफेसर बबन कुमार सिंह, डॉ. नूपुर बोस, प्रोफेसर तृप्ति गंगवार,प्रो. शैलेश कुमार सिंह समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here