सौरव गांगुली और TMC सांसद ब्रायन कोरोना संक्रमित, दिल्ली में ओमिक्रोन का येलो अलर्ट, स्कूल-सिनेमा बंद
नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव हो गए है। जहां गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं सांसद ब्रायन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उधर देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में येलो अलर्ट लागू करने के साथ ही स्कूल, सिनेमा हॉल और जिम बंद कर दिये गए हैं। अभी तक देश के 21 राज्यों में ओमिक्रोन के 653 मामले मिले हैं। इनमें महाराष्ट्र में 167 और दिल्ली में 165 ओमिक्रोन संक्रमित अब तक मिल चुके हैं।
केजरीवाल सरकार का फैसला, odd-इवन पर खुलेंगी दुकाने
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों समेत तमाम शिक्षण केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया है। शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं होगी। गैर-जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम से खुलेंगी।
अस्पताल में भर्ती कराए गए बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली
उधर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। सौरव गांगुली के सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। गांगुली को इस साल की शुरुआत में हार्ट अटैक के बाद भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर दी जानकारी, आइसोलेट हुए
वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही एक ट्वीट में खुद के संपर्क में आने वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। अभी ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि ओमिक्रोन की चपेट में आने वाले लोगों का रिकवरी रेट अच्छा है और अब तक कुल 186 मरीज ठीक हो चुके हैं।