मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यानी अगले कुछ दिनों तक लू चलने का अंदेशा है। इसके लिए जिले में अलर्ट जारी किया गया है। बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया सहित 20 जिलों में शनिवार और रविवार को लू की स्थिति बनी रहेगी। शुक्रवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा। शेखपुरा, औरंगाबाद और गया में भी पारा 40 के पार रहा। अगले तीन दिनों तक गर्म हवाएं बहने का पूर्वानुमान है। जिसका सीधा असर मानव जीवन से लेकर पशु पक्षियों पर पड़ सकता है।
कृषि विज्ञान केंद्र ने लू की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। काफी आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है। घर से बाहर निकलने के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया है। कहा गया है कि गर्म हवाओं की चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं।
सीधे जमीन पर उतर रही सूर्य की किरणें
मौसम विज्ञानी रौशन कुमार की मानें तो इनदिनों आसमान पूरी तरह साफ रह रहा है। जमीनी सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर दक्षिणी-पश्चिमी व पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है, जिसके कारण हीट वेब का असर दिख सकता है। आसमान साफ है, इसलिए सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर उतर रही हैं। जिससे गर्मी बढ़ी हुई है।
हीट वेब से बचाव को बरतें सावधानियां
-जितना अधिक हो पानी पीयें।
-प्यास नहीं लगने की स्थिति में पानी पीना हितकर होगा।
-हल्के, ढीले, झरझरा, हल्के रंग और प्राकृतिक रेशे वाले कपड़े पहनें।
-यात्रा के दौरान में साथ में पानी रखें।
-छाता, सनस्क्रीन का प्रयोग करें।
-पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं तो डाक्टर से संपर्क करें।
-ओआरएस, घर का बना स्वदेशी पेय मसलन लस्सी, चावल का पानी, नींबू का शरबत, छाछ आदि का प्रयोग करें।
-पशुओं को भरपूर पानी पिलाएं और छांव में रखें।
-आवश्यक न हो तो तेज धूप में बाहर न जाएं।
-दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विशेष सावधानी बरतें।
-ज्यादा शारीरिक श्रम वाले काम न करें।
-मादक, कैफीनयुक्त या कार्बोनेटेड पेय पदार्थों का सेवन नहीं करें।
-सड़क पर पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को नहीं छोड़ें।