सोनिया गांधी होंगी विपक्षी मोर्चे की अध्यक्ष, नीतीश संयोजक!
नयी दिल्ली : मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों बेंगलुरु में हो रही बैठक के आज दूसरे दिन जो एजेंडा निकलकर सामने आ रहा है उसके अनुसार विपक्ष का जोर—इंडिया, यूनाईटेड वी स्टैंड आदि राष्ट्रवादी चेहरे और शब्दों पर खास तवज्जो वाला है। साफ है कि विपक्षी दलों के जेहन में हर वक्त कहीं न कहीं मोदी मैजिक का खौफ सवार है। सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु बैठक से एक और जानकारी यह निकलकर सामने आ रही कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी विपक्षी मोर्चे की अध्यक्ष चुनी जा सकती हैं, जबकि बिहार के सीएम नीतीश इसके संयोजक बनाये जा सकते हैं।
विपक्ष की इस बैठक में कुल 26 पार्टियां शामिल हैं और कल की बैठक से नदारद रहे एनसीपी चीफ शरद पवार भी आज की बैठक में शामिल होने की खबर है। आज हो रही बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इनमें विपक्षी मोर्चे का नाम क्या होगा, इसका नेतृत्व कौने करेगा और इस विपक्षी मोर्चे का टैग लाइन क्या होगा, इसपर मंथन किया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने इसपर खास जोर दिया कि मोर्चे के नाम में INDIA शब्द जरूर हो। मतलब साफ कि उन्हें सबसे ज्यादा डर पीएम मोदी की राष्ट्रवादी छवी से है।
यही नहीं, विपक्षी मोर्चे की टैगलाइन के तौर पर ‘यूनाइटेड वी स्टैंड…’ की बात चर्चा में उभरकर सामने आई। इससे यह कहा जा रहा कि विपक्षी पार्टियों ने एकता वाला मोर्चा तो बना लिया, लेकिन उनके अंदर यह एकता और एकदूसरे पर भरोसे वाला आत्मविश्वास गैरहाजिर है।