नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में आज मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर पूछताछ के लिए ईडी के समन पर उसके दफ्तर पहुंचीं। सोनिया के साथ राहुल और प्रियंका भी मौजूद रहे। इसके बाद राहुल वहां से कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
भड़की कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने संसद भवन स्थित गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च का आयोजन किया। इसमें राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता और सांसद शामिल हुए। सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राहुल के अलावा रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, के सुरेश और अन्य को पुलिस ने डिटेन किया है।
हिरासत में लिये जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सभी सांसद यहां पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की लेकिन ये (पुलिस) लोग हमें बैठने नहीं दे रहे हैं और हमें हिरासत में ले रहे हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये मोदी जी और अमित शाह जी की विपक्ष को खत्म करने और हमारी आवाज बंद करने की साजिश है। हम इससे डरने वाले नहीं। हम लड़ते रहेंगे।