सोलर प्लांट में अगलगी, विद्युत उत्पादन घटा

0

नवादा : बिहार के नवादा जिले में स्थित अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगटा गांव में संचालित रिस्पॉन्स रिन्युअल इंजीनियरिंग लिमिटेड सोलर पॉवर प्लांट में अगलगी के बाद तीन मेगावाट विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। इससे नवाद और आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को कम बिजली मिल रही है।
बता दें कि बीते दिन देर शाम को सोलर प्लांट में आग लग गई थी। जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। कंपनी के जनरल मैनेजर संत प्रसाद ने बताया कि प्लांट के बाहर गेहूं की फसल काटने के बाद किसानों ने खेत में आग लगा दी थी। धीरे-धीरे आग प्लांट के भीतर पहुंच गई और सोलर प्लेट, केबल समेत अन्य उपकरणों को इसने अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी में करीब 13 सौ सोलर प्लेट, केबल तार आदि जल गए। कंपनी को लाखों रुपयों का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
गौरतलब है कि इस प्लांट से कुल 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। अगलगी के बाद फिलहाल 7 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here