Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तो पटना वाले खान सर पर भी दर्ज होगा मुकदमा…

पटना : सोमवार से पूरे बिहार में रेलवे परीक्षार्थियों का शुरू हुआ आंदोलन धीरे -धीरे बड़ा आकार लेता हुआ नजर आ रहा है। छात्रों द्वारा विशेषकर रेलवे ट्रैक पर उतर कर आंदोलन किया जा रहा है। जिससे रेल से सफर करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बीते रात राजधानी पटना के राजेंद्र नगर में हुए उग्र छात्र आंदोलन को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ी बात कही है।

कोचिंग संस्थानों के ऊपर नकेल कसने की तैयारी शुरू

पटना के डीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि यह छात्रों को उसका कर किया गया आंदोलन है। इसको लेकर हम वैसे कोचिंग संस्थाओं पर नजर बनाए हैं जो छात्रों को भड़का कर आंदोलन करवा रहे हैं। पटना जिला प्रशासन ने ऐसे कोचिंग संस्थानों के ऊपर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है जो कहीं न कहीं छात्रों को उकसा रहे हैं।

वहीं, जिलाधिकारी के इस बयान के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सबसे पहली कार्रवाई खान कोचिंग सेंटर के शिक्षक खान सर पर की जा सकती है। क्योंकि इस आंदोलन से पहले खान सर द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें वह छात्रों के समर्थन में थे।डीएम ने कहा जो भी छात्रों को आक्रोशित करेगा उस पर कार्यवाही होगी।

बता दें कि, बीते रात पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल को करीब 5 से 6 घंटे तक रेलवे के छात्रों ने जाम किया था। जिसके बाद पटना के डीएम ने कहा हम लोग विधि व्यवस्था बनाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। कई कोचिंग संस्थानों पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। साथ ही कई छात्रों पर एफ आई आर दर्ज की गई है और वीडियो फुटेज के माध्यम से सभी को चिन्हित किया जा रहा है।

जानकारी हो कि, सोमवार से आरआरबी -एनटीपीसी के रिज़ल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए उसमें संशोधन की मांग कर रहे छात्रों ने राजेंद्र नगर स्टेशन, आरा, बक्सर, नवादा ,नालंदा, समेत तमाम जगहों पर प्रदर्शन किया। जिसके कारण आठ घंटे तक पटना -हावड़ा रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा और कई ट्रेनें देरी से पहुंची। वर्तमान में भी कई जिलों में छात्र रेल रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं।