नेपाल सीमा पर तस्करों ने SSB कमांडेंट को मारी गोली, पटना रेफर

0

अररिया/पटना : अररिया में भारत नेपाल सीमा पर घूरन प्वाइंट के निकट गांजा तस्करों ने एसएसबी कमांडेंट को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम अपनी टीम के साथ एक गुप्त सूचना पर वहां गांजा तस्करों के ट्रक को पकड़ने गए थे। तभी तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली कमांडेंट की जांघ मेें लगी। कुछ ग्रामीणों के भी गोलीबारी में घायल होने की सूचना है। कमांडेंट को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है।

मुठभेड़ में एक तस्कर के भी घायल होने की सूचना है जिसे पकड़ लिया गया है। घटना पथराहा थानाक्षेत्र में नेपाल सीमा पर घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया स्थित 56 एसएसबी यूनिट को सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर घूरन प्वाइंट होकर मादक पदार्थ से लदा ट्रक नेपाल ले जाने वाले हैं। इसपर कार्रवाई करते हुए कमांडेंट के नेतृत्व में एसएसबी ने वहां मोर्चा संभाला। जैसे ही एसएसबी टीम ने एक सेब लदे वाहन को वहां रोका, उनपर फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान फायरिंग करते हुए तस्कर फरार होने में सफल रहे। फिलहाल वहां सघन चेकिंग के बीच छानबीन की जा रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here