Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट शिक्षा

बिहार में महिला टीचर की नींद Viral, क्लासरूम में बच्ची से झलवा रही थी पंखा

पटना : बिहार में बहार है, लेकिन सरकारी शिक्षा बेहाल है। जमीनी हकीकत बयां करती उक्त पैरोडी किसी मतवाले के दिमाग की उपज नहीं, बल्कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ लोग बड़ी संख्या में कमेंट के तौर पर लिख रहे हैं। यह पैरोडी एक तरह से इस वायरल वीडियो का हैश टैग बन गया है। वीडियो बिहार के एक सरकारी स्कूल का है जिसमें महिला टीचर बच्चों से भरे क्लासरूम में कुर्सी पर बैठे टांग पसारकर सो रही है और एक बच्ची उसे हाथ वाला पंखा झल रही है।

बदहाल शिक्षा सोशल मीडिया पर फिर हुई टॉप

वीडियो बिहार की शिक्षा व्यवस्था की काफी शर्मनाक तस्वीर पेश करता है। आप देख सकते हैं कि बच्चे क्लासरूम में बैठे हुए हैं और महिला टीचर ठाठ से सोती नजर आ रही है। क्लास के बाकी बच्चे जहां फर्श पर बैठ कर आपस में बात कर रहे हैं, वहीं एक बच्ची खड़ा होकर सो रही महिला शिक्षक को पंखा झल रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अपने प्लेटफार्म पर तबीयत से बिहार सरकार को भला—बुरा लिख रहे हैं।

बेतिया के सरकारी स्कूल का मामला

कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो बेतिया जिले के एक सरकारी स्कूल का है। जब ​महिला शिक्षक क्लासरूम में सो रही थी और बच्ची से पंखा झलवा रही थी, तभी किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। बाद में उसने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। यूजर्स पूछ रहे हैं कि बिहार में बहार है। तो क्या मासूम बच्चों का भविष्य इस तरह संवार रही है नीतीश सरकार? वायरल होने के बाद अब यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर किया जा रहा है।इंस्टाग्राम पर भी इसे baatbiharki नाम के अकाउंट पर परसों अपलोड किया गया है।