मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीछे मिला इंसानी कंकाल का अवशेष

0

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के पीछे इंसानी कंकाल का अवशेष मिलने की ख़बर सामने आयी है। यह वही हॉस्पिटल है, जहां चमकी बुखार से पीड़ित 150 से ज्यादा बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। इस मामले पर एक जांच टीम ने शनिवार को इस हॉस्पिटल और उसके आस-पास के इलाकों का दौरा किया। जांच टीम ने सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि जो कंकाल का अवशेष था, वह इंसानी कंकाल का ही अवशेष है। जांच टीम ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया। जांच टीम के प्रमुख ने कहा कि विस्तृत जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा दी जाएगी।

वहीं इस मामले पर SKMCH के अधीक्षक एसके शाही का कहना है कि पोस्टमार्टम की सारी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होती है। यह मानवीय तरीकों से होनी चाहिए। इस पर उन्होंने प्रिंसिपल से बात करने के बाद एक स्पेशल जांच कमेटी गठित करने की बात कही है।

swatva

(सुचित कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here