सिवान में वज्रपात से आधा दर्जन लोगों की मौत,आधा दर्जन घायल

0
25 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें
  • भारी बारिश से शहर डूबा

सिवान : जिले में आज गुरूवार को को हुई भारी बारिश व वज्रपात की घटना में आधा दर्ज़न लोगों की मौत की सूचना है, वही आधा दर्ज़न लोग घायल हो गए है। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाके डूब गए है, कई क्षेत्रों में चल रहे कार्यों के कारण जलजमाव की समस्या भी हो गई है।

आज हुए वज्रपात में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों की मौत होने का सूचना प्राप्त हुई है। वहीं आधा दर्जन लोग इस वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गए हैं।

swatva

इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाने के बड़ऱम गावँ के शम्भू राम (35 वर्ष) रशीद चक के सन्नी कुमार (16 वर्ष) पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ौली निवासी बिपुल कुमार (16 वर्ष) बड़हरिया थाना अंतर्गत सुरवानीय निवासी बाबू राम की 50 वर्षीया पत्नी पार्वती देवी, गुठनी थाने के विस्वार गावँ निवासी विशाल कुमार (25 वर्ष) तथा नवतन थाने के खुदरा गावँ में भी एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

वहीं बड़हरिया थाने के पार्वती देवी की पुत्री बाबुन्ति कुमारी ,बसंतपुर थानान्तर्गत एक बच्ची सहित अलग अलग जगहों पर इस घटना में आधा दर्जन लोग गभीर रुप से घायल हो गए हैं। आज सुबह से ही भीषण बारिश के कारण पूरा शहर राजेन्द्र पथ,गांधी मैदान मालवीय नगर सहित पूरे शहर में पानी घुस गया है।जिससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here