Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सिवान

सिवान में मतगणना केंद्र पर राजद समर्थकों का पथराव, हवाई फायरिंग

सिवान : सिवान में आज मतगणना के दौरान पुलिस को तब फायरिंग करनी पड़ी जब राजद समर्थित उपद्रवियों ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर पथराव करना शुरू कर दिया। हंगामा तब शुरू हुआ जब राजद प्रत्याशी हिना शहाब ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए काउंटिंग रोकने की मांग की। निर्वाचन अधिकारी ने उनकी लिखित शिकायत के बाद मतगणना रोक दी तथा चुनाव आयोग को तमाम बातों की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन मांगा। लेकिन निर्वाचन अधिकारी के इस कदम के बावजूद राजद समर्थक नहीं माने। शिकायत के लिए मतगणना केंद्र पहुंची हिना शहाब तथा राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के लौटने के बाद काउंटिंग स्थल के पास स्थित डीएवी मोड़ के पास सुरक्षाकर्मियों पर राजद के लोगों पथराव शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को चार राउंड हवा में फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल समूचे सिवान जिले में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। डीएम सह निर्वाचन अधिकारी और एसपी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जाता है कि यहां पिछड़ने के बाद राजद कार्यकर्ता उपद्रव पर उतारू हो गए। वे प्रशासन को लगातार उकसा रहे हैं, ताकि वहां का माहौल खराब किया जा सके।