Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सिवान

सिवान में लूटपाट के दौरान लोजपा नेता की गोली मारकर हत्या

सिवान : बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी आज रविवार की सुबह सिवान में देखने को मिली। यहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपराधियों ने लूटपाट के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एक नेता और पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के पास बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष और लोजपा नेता कल्याण दत्त पांडेय के सिर में गोली मार दी तथा उनकी मोटरसाइकिल और मोटी राशि लूट कर भाग गए। स्थानीय मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना देने पर 2 घंटे के बाद पुलिस वहां पहुंची।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि असांव थाना क्षेत्र के पतार निवासी कल्याण दत्त पांडेय अपनी मोटरसाइकिल से अपनी बेटी की शादी को लेकर फाइनल बात करने जा रहे थे। वे आंदर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के सामने लघुशंका के लिए बाइक से उतरे। उसी क्रम में अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। अपराधियों ने उनकी जेब से रुपया निकाला और मोटरसाइकिल लेकर भाग गये। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने आशंका जतायी है कि लूटपाट का विरोध करने पर उनकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है। घटनास्थल से केवल उनका हेलमेट बरामद किया गया है जबकि मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मालूम हो कि इससे पूर्व शनिवार को भी सराय थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव के सामने युवक सुमंत साह की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। सुमंत सह अपने गांव और आस पास में शराब बिक्री का विरोध करता था जिसके कारण बेखौफ अपराधियों ने हत्या कर दी।

अवधेश शर्मा/विजय पांडेय