सिवान : कपड़े के एक थोक व्यवसायी की सिवान में अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह एसपी नवीन चंद्र झा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मारे गए व्यवसायी की पहचान शमसुद्दीन उर्फ लड्डन के रूप में की गई। वह सिवान नगर थाने के लहेरा टोली निवासी स्वर्गीय मोहम्मद आसिफ मियां का पुत्र था।
परिजनों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वह घर से टहलने के लिए निकला था। जब रात 12 बजे तक वह वापस नहीं आया तब घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मोबाइल पर फोन करने पर सिर्फ घंटी बजती रही। बाद में परिजन रात में ही स्टेशन रोड स्थित अपने दूसरे मकान पर उसे खोजने गए तो गेट पर बाहर से ताला देखकर वापस लौट गये। उसके बाद रात्रि ढाई बजे पुनः स्टेशन रोड स्थित अपने मकान पर गये तथा चाय दुकानदार से मकान की दूसरी चाबी मांग कर गेट खोला तथा कमरे में गए तो वहां लड्डन मियां मृत पड़ा था। उसके बाद परिजनों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि लड्डन मियां जमीन का भी कारोबार करता था। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
अवधेश शर्मा