सिवान: बैखौफ अपराधियों ने आज सिवान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हथियार के बल पर करीब साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए। वारदात सिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालचन्द हाता गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक तारकेश्वर सिंह अपने घर से एक बैग में साढ़े आठ लाख रुपए लेकर अपने सीएसपी पर जा रहे थे। सुबह करीब पौने दस बजे जैसे ही वे बाइक से मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बालचन्द हाता गांव के निकट पहुंचे, एक दूसरीं बाइक पर सवार अपराधियों ने उनकी बाइक में ठोकर मार कर उन्हें गिरा दिया। फिर हथियार के बल पर अपराधियों ने तारकेश्वर सिंह से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उन्हें धमकाते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि पुलिस अनुसंधान में जुट गई है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डॉ विजय कुमार पांडेय
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity