- जांच में नेगेटिव, मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
सिवान : बिहार में कोरोना के हॉट स्पॉट बना सिवान जिले के क्वारंटाइन सेंटर से एक कोरोना के संदिग्ध मरीज की आज बुधवार को मौत हो गई। मृत व्यक्ति रघुनाथपुर थानांतर्गत पंजवार गांव के उसी परिवार से है, जिस परिवार के कुल 23 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर जिले को कोरोना का हॉट स्पॉट घोषित किया गया था।
जिला प्रशासन के द्वारा मृत व्यक्ति का सदर अस्पताल में अंत्य परीक्षण करा उसके शव को उसके परिजनों को सौप दिया गया तथा अपनी उपस्थिति में मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करा दिया गया। बकौल सिविल सर्जन मृतक का उम्र 55 वर्ष है तथा उसकी जाँच के लिए सैंपल पटना भेजा गया था परन्तु उसका रिपोर्ट दो-दो बार नेगेटिव प्राप्त हुआ था।
जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे शहर के डिलु होटल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जहाँ आज उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों के बारे में जब पूछा गया तब उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत किस कारण से हुई है।
डॉ विजय कुमार पांडेय
Comments are closed.