सिवान, कैमूर और रोहतास में टिड्डियों का प्रवेश, कृषि विभाग अलर्ट
सिवान/पटना : पाकिस्तान से आ रहे टिड्डी दल ने बिहार में दस्तक दे दी है। कल देर शाम से ही यूपी सीमा से टिड्डियों के झूंड ने सिवान जिले में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। यूपी के बलिया साइड से इन टिड्डियों ने सिवान के दरौली, रघुनाथपुर और आंदर प्रखंड के गांवों में प्रवेश किया। यहां धान और मक्के की फसलों को इनसे खतरा पैदा हो गया है।
जानकारी के अनुसार डरे किसानों ने तत्काल इसकी सूचना सिवान के कृषि विभाग को दी। कृषि विभाग के अफसरों ने कहा है कि शनिवार से इलाके में छिड़काव शुरू कर दिया जाएगा। कृषि विभाग ने किसानों को आश्वस्त किया है कि धान व मक्के की फसल को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।
उधर कैमूर, रोहतास और बक्सर जिले से भी टिड्डियों के प्रवेश की छिटपुट खबर मिल रही है। वहां भी किसानों को अलर्ट किया गया है और उन्हें शीघ्र जानकारी प्रशासन को देने को कहा गया है। इसके साथ ही कृषि विभाग किसानों को खरीफ फसलों को टिड्डियों के झुंड से बचाव के उपाय की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दे रहा है।