छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-कुसुमही स्टेशनों के बीच मध्य समपार संख्या 157 स्पेशल पर आज सब-वे निर्माण के लिए दस घंटे का मेगा ब्लॉक किया गया है। इस कारण से सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शॉट टर्मिनेशन, रेगूलेशन व रिशिड्यूलिंग का कार्य जारी रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 24 व 28 अक्टूबर तक 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस व दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सीवान-भटनी के रास्ते न जाकर सिवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 28 अक्टूबर को गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर-भटनी-सिवान की जगह गोरखपुर, कप्तानगंज-थावे होकर सिवान के रास्ते जाएगी। रेल सूत्रों ने बताया कि 28 को बरौनी से चलने वाली बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस सिवान, थावे व कप्तानगंज के रास्ते गोरखपुर जाएगी। इसी दिन सहरसा- अमृतसर एक्सप्रेस भी इसी रुट से गोरखपुर पहुंचेगी।
पीआरओ ने बताया कि 23 से 27 अक्टूबर तक काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गोरखपुर—कप्तानगंज—थावे के रास्ते सिवान होकर जाएगी। 12530 अप व 12529 डाउन लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व 15105 अप एवं 15106 डाउन छपरा-गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह से 55075 अप एवं 55076 डाउन सिवान-गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी 24 से 28 अक्टूबर के बीच निरस्त रहेगी। 24 व 28 अक्टूबर को हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 160 मिनट, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 145 मिनट रेगुलेट की जाएगी जबकि 24 अक्टूबर को जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 105 मिनट रेगुलेट की जाएगी।