सिवान : चोरी न करने देने पर प्राचार्य को हत्या की धमकी, सेंटर पर उपद्रव
सिवान : इंडियन टेक्निकल कॉलेज चाप सिवान में आज वोकेशनल कोर्स की हो रही परीक्षा में भारी उपद्रव हुआ। उपद्रव में प्राचार्य सहित कॉलेज के कई कर्मी घायल हो गए। पूर्व से तैनात पुलिसकर्मी स्थिति को संभाल नहीं पाए। प्राचार्य द्वारा सूचना देने पर एसडीएम और एएसपी सिवान ने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। भारी मात्रा में पुलिस बल को देख कर उपद्रवी भाग निकले। तत्पश्चात कुछ विलंब के साथ परीक्षा फिर शुरू हुई।
मामला इंडियन टेक्निकल कॉलेज का
घटना के संबंध में इंडियन टेक्निकल कॉलेज चाप, सिवान के प्राचार्य जफर इकबाल फारूकी ने बताया कि मौलाना मजहरूल हक अरबी—फारसी विश्वविद्यालय पटना द्वारा संचालित वोकेशनल कोर्स केआरसी के विभिन्न कोर्सोंं के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र इंडियन टेक्निकल कॉलेज को विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया। इस परीक्षा केंद्र पर छपरा, सिवान, गोपालगंज के कुल 19 केआरसी के बीबीए, बीसीए, ब्लिस्स, बीजेएमसी, मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स सहित अन्य कोर्स के परीक्षार्थियों की परीक्षा 12 मार्च से प्रारंभ हुई जो 18 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा केंद्र पर सिवान शहर स्थित जेडए इस्लामिया कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी परीक्षा देने आए थे। प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्र—छात्राएं मंगलवार को शांतिपूर्वक परीक्षा में शामिल हुए और परीक्षा देकर चले गये। किंतु आज बुधवार को जेड ए इस्लामिया कॉलेज के सचिव के पुत्र सारिक जफ़र गनी ने 15 से 20 की संख्या में असामाजिक तत्वों के साथ कार्यालय में प्रवेश कर अपने परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा देने की मांग की। प्राचार्य द्वारा उसकी बात नहीं मानने पर वह अपने गुर्गों के साथ उनसे मारपीट करने लगा जिसमें प्राचार्य एवं उनके कई कर्मी घायल हो गए। इस क्रम में उपद्रवियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। उसने प्राचार्य को धमकी देते हुए कहा कि मैं आपको वहां पर भेज दूंगा जहां से लोग वापस नहीं आते हैं। वह अपने केंद्र के परीक्षार्थियों को लेकर अपने साथ चला गया। फिर भी कुछ परीक्षार्थी उससे छुपकर परीक्षा देने के लिए कमरे में बैठ गए और पुलिस की तैनाती में परीक्षा दी। प्राचार्य ने बताया कि घटना की शिकायत लिखित रूप में प्रशासन से की गई है जिसमें घटना को अंजाम देने वाले सभी उपद्रवियों के नाम भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेडए इस्लामिया कॉलेज का काफी प्रयास था कि परीक्षा केंद्र उनके यहां बनाया जाए, किंतु केंद्र बनाने में असफल होने पर उन्होंने सोची-समझी साजिश के तहत हमारे केंद्र को बदनाम करने के लिए इस तरह का बवाल कराया।
(अवधेश शर्मा)