Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सीतामढ़ी

सीतामढ़ी में जदयू नेता के तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के सुप्पी में आज सोमवार सुबह बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्‍या कर दी। तीनों मृतक जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन खान के रिश्तेदार हैं। सुप्पी थानांतर्गत अखता गांव में घटी घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। जानकारी के अनुसार गांव स्थित मलाही टोल के पास पहले अपराधियों ने सीतामढ़ी-सुप्पी पथ पर बाइक सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वे अखता गांव पहुंचे और वहां घर में घुसकर एक महिला की भी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान अख्ता निवासी असगर खान के पुत्र सलमान खान, हसीब खान के पुत्र एजाज खान तथा मुन्ना खान की पत्नी शाहजहां निशा के रूप में की गई है। एजाज और सलमान आपस में मामा—भांजा बताए जाते हैं, जबकि शाहजहां रिश्ते में एजाज की भाभी बताई गई।

एक ही परिवार के हैं तीनों, पुरानी रंजिश का मामला

सोमवार की सुबह सलमान खान अपने मामा एजाज खान के साथ बाइक से एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होने के लिए डुमरा जा रहे थे। रास्ते में सीतामढ़ी-सुप्पी मुख्य पथ पर मलाही टोल के पास स्काॅर्पियो पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने बाइक में ठोकर मारकर उन्हें गिरा दिया। मामा—भांजा के गिरते ही अपराधियों ने उन्‍हें गोलियों से छलनी कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी अखता गांव पहुंचे और वहां मुन्ना खान के घर में घुस ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में मुन्ना खान की पत्नी शाहज़हां निशा मारी गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है। घटना को पूर्व में हुई अख्ता पंचायत के सरपंच के देवर व आरटीआई कार्यकर्ता नियाज़ खान की हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है। मृतक एजाज का भाई रुस्तम खान आठ माह पूर्व अख्ता के सरपंच के देवर नियाज खान की हत्या मामले में जेल में बंद है। तीनों मृतक जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन खान के रिश्तेदार हैं।