सीतामढ़ी में बॉर्डर पर नेपाल से टकराव के बाद ऐसे सुलझा मामला…

0

सीतामढ़ी/पटना : सीतामढ़ी के सोनबरसा में बॉर्डर पर जानकीनगर गांव के पास नेपाल पुलिस ने जब चार भारतीयों को गोली मार दी तब एक जख्मी की मौत के बाद भारतीय ग्रामीण काफी गुस्से में आ गए। जिस लड़के की मौत हुई उसके परिजन तथा अन्य ग्रामीण धरने पर बैठ गए। इसबीच खबर मिली कि नेपाल पुलिस ने लगन किशोर राय नाम के एक व्यक्ति को बंधक भी बना लिया है। इसके बाद तो वहां हालात बिगड़ने लगे। भारत और नेपाल दोनों तरफ टेंशन चरम पर पहुंच गया जिसके बाद दोनों तरफ के स्थानीय प्रशासन ने बात करनी शुरू की।

मृतक के दाह संस्कार से मना कर धरने पर बैठ गए ग्रामीण

इधर भारत की तरफ सीतामढ़ी के मृत लड़के का दाह संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद भारत की तरफ से नेपाल प्रशासन पर दबाव बनाया गया। घटना पर सीतामढ़ी एसपी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसके मुताबिक, नेपाल के सुरक्षा बलों द्वारा हिरासत में लिए गए लगन राय नाम के व्यक्ति की रिहाई के लिए बिहार सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार और नेपाल अथॉरिटी के बीच संपर्क साधा गया।

swatva

लोकल अफसरों ने निकाला हल, भारत-नेपाल अथॉरिटी की देखरेख

इस मामले में एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्रा, सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार भी एक्टिव हो गए। कुल मिलाकर मामला स्थानीय मुद्दे से जुड़ा होने के रूप में सामने आया जिसके बाद नेपाल के लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और भारत के स्थानीय प्रशासन ने बातचीत के बाद भारतीय नागरिक लगन राय को रिहा कराने पर सहमति बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here