सीतामढ़ी में क्रिकेट संचालन का जिम्मा एसडीसीए को : विनीत

0

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ (एसडीसीए) द्वारा सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनीत कुमार ने जानकारी देते कहा कि 25 मई को बिहार क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा में विनीत कुमार की अध्यक्षता वाली सीतामढ़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे दी गई है। अब यही नई कमिटी बिहार क्रिकेट संघ के मार्गदर्शन में आधिकारिक रूप से जिला में क्रिकेट का संचालन करेगी। यह प्रेसवार्ता शांति नगर स्थित ज्ञानलोक प्रिपरेटरी पब्लिक स्कूल के सभागार में हुआ।

मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि सीतामढ़ी जिला क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। क्रिकेट के खिलाड़ियों का काम है बेहतर खेल का प्रदर्शन करना और एसोसिएशन का काम है खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ एवं उचित मंच प्रदान करना। हम चाहते हैं कि सीतामढ़ी के क्रिकेट प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शन करने का मौका मिले, ताकि सीतामढ़ी जिला क्रिकेट पूरे बिहार में एक मिसाल बने।

swatva

जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद इमरान खान ने कहा की एसोसिएशन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए उचित मापदंड तय किए गए हैं। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि सीतामढ़ी जिला में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरुरत है सिर्फ उचित मौक़ा मिलने का। इसके लिए समाज को आगे आना होगा और प्रशासन को भी उचित सहयोग करना होगा।

संयुक्त सचिव समरेश परमार ने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह पैदा करना है। संवाददाता सम्मेलन में रितेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह उर्फ पिंटु, सुरेश कुमार, नोमान अंजुम, मनीष कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, अमित सिंह उर्फ रानू, तौकिर अनवर, जालंधर कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here