पटना : पटना की मेयर सीता साहू पर पटना को पूर्ण विश्वास है। यही कारण है कि आज उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और लोगों का उनपर भरोसा बना रहा। पिछले दिनों पटना के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद पार्षदों ने मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।26 पार्षदों ने नगर आयुक्त को मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास का ये प्रस्ताव सौंपा था। लेकिन आज हुई वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। बांकीपुर अंचल कार्यालय में हुई बैठक में आज कुल 43 पार्षद मौजूद थे जिसमें से 13 ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में भाग लिया। मेयर सीता साहू के पक्ष में 11 पार्षदों ने मत व्यक्त किया, जबकि दो पार्षदों ने विरोध में। शेष पार्षद तटस्थ रहे। नतीजतन मेयर के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।
बांकीपुर अंचल कार्यालय में हुई विशेष बैठक
मेयर पर भेदभाव का आरोप लगाने वाले पार्षदों की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। अपने पक्ष में निगम पार्षदों के बहुमत द्वारा मतदान करने पर संतोष जताते हुए मेयर सीता साहू ने कहा कि यह हमारे सामूहिक और सफल नेतृत्व पर मुहर लगाने जैसा है। विरोधी निगम के विकास की गति को मंद करना चाहते थे। लेकिन पार्षदों ने आज की वोटिंग में उनकी मंशा कामयाब नहीं होने दी। निगम में आउट सोर्सिग पर भी मेयर ने कहा कि इसमें पर्याप्त पारदर्शिता बरती जा रही है। मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद समर्थकों ने उन्हें खूब बधाईयां दी। आज निगम की विशेष बैठक बांकीपुर अंचल कार्यालय में 2.30 बजे बुलाई गई जिसके बाद मतदान हुआ और मेयर सीता साहू की कुर्सी बची रह गई।