SIT का खुलासा, तीस्ता से अहमद पटेल ने 30 लाख में किया मोदी को बदनाम करने का सौदा
नयी दिल्ली : गुजरात दंगों के बाद नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने और उसे अस्थिर करने बड़ी साजिश का आज कोर्ट में एसआईटी ने खुलासा किया। एक हलफनामे में एसआईटी ने कोर्ट को बताया कि एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ ने तत्काली सीएम नरेंद्र मोदी की सरकार अस्थिर करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के तब के सचिव अहमद पटेल से 30 लाख रुपए लिए थे।
कोर्ट में एफिडेविट दाखिल, दो किश्तों में दी राशि
SIT 2002 के गुजरात दंगों में तीस्ता सीतलवाड़ की क्या भूमिका रही, इसकी जांच कर रही है। यह भी कहा गया कि गुजरात के तत्कालीन डीजीपी आरबी श्रीकुमार और पूर्व आईपीएम संजीव भट्ट ने इस साजिश में तीस्ता की मदद की।
भाजपा के निशाने पर कांग्रेस, मंसूबों पर उठाये सवाल
अहमदाबाद कोर्ट में आज दिये एफिडेविट में एसआईटी ने साफ लिखा है कि अहमद पटेल से तीस्ता को पहले 5 लाख, फिर और 25 लाख रुपए मिले थे। तीस्ता सीतलवाड़ इस समय जेल में हैं और उसने जमानत की याचिका पेश की है। इधर इन नए खुलासों के बाद भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस भाजपा और मोदी विरोध करते—करते अब भारत विरोध पर उतर आई है।