सिर्फ 4 मिनट 23 सेकेंड चली विस की कार्यवाही, 11 करोड़ की समस्याएं कैसे होंगी हल?

0

पटना : पक्ष विपक्ष द्वारा एकदूसरे पर हंगामा करने और अपनी जिम्मेदारियों से भागने के आरोपों के बीच बिहार विधानसभा में आज पहले सत्र की कार्रवाई सिर्फ 4 मिनट 23 सकेंड में समाप्त हो गई। सत्ता पक्ष ने जहां इसके लिए विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया, वहीं विपक्ष ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए ऐसा करा रही है। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के आरोप—प्रत्यारोप के बीच लगातार सदन की कार्यवाही बाधित होने से जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ जहां पब्लिक का पैसा व्यर्थ हो रहा है, वहीं उसकी समस्याएं भी जस की तस बनी हुईं हैं। सवाल उठता है कि ऐसे में करीब 11 करोड़ की आबादी वाले बिहार के लोगों की समस्याएं कैसी हल होंगी?

क्या कहना है सत्ता पक्ष का

बार—बार सदन की कार्यवाही ठप होने पर सत्ता पक्ष ने दलील दी कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है। संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सदन के अध्यक्ष ने विपक्ष के हंगामें को देखते हुए यह निर्णय लिया। श्री कुमार ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने और जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का आरोप लगाया जिसका भाजपा विधायक नितिन नवीन ने भी समर्थन किया।

swatva

विपक्ष का सरकार पर हमला

संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार पर पलटवार करते हुए  ने न सिर्फ मंत्री के आरोपो को पूरी तरह नकार दिया, बल्कि उन्होंने कहा कि सरकार किसी तरह अपना चेहरा बचाना चाह रही है। सत्तापक्ष को जनता से जुड़े समस्यों से कोई मतलब नहीं। विपक्ष जब भी जनता के मुद्दे उठाने की कोशिश करता है, सरकार पक्ष के लोग सदन की कार्यवाही को खत्म करवाकर चेहरा बचाने में लग जाते हैं। कांग्रेस विधायकों ने भी सदन की कार्यवाही इतने अल्प अवधि में खत्म किये जाने पर सवाल उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here