नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बाजार से आज दिन के करीब तीन बजे अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक का अपहरण कर लिया । अपराधियों की संख्या छह बतायी गयी है। सभी बोलोरो पर सवार थे। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने मामले की जांच आरंभ की है। पुलिस स्कूल संचालक की बरामदगी के लिए ताबङतोङ छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि स्कूल संचालक और प्राचार्य कपिलदेव प्रसाद ने सिरदला बाजार में सुखदेव प्रसाद वर्मा के साथ मिलकर विद्यालय का शुभारम्भ किया था। बाद में दोनों के बीच विवाद होने के बाद सुखदेव ने अपने को उनसे अलग कर लिया था। अब वे पुनः साझीदार बनाने का दबाव बना रहे थे। लेकिन कपिलदेव उन्हें साथ रखने को तैयार नहीं थे। समझा जाता है कि उन्होंने ही अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। सूचना के आलोक में रजौली थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक रजौली व सिरदला थानाध्यक्ष ने कपिलदेव की बरामदगी के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापामारी आरंभ की है। फिलहाल अभियान में जुटे किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। दिनदहाङे घटित घटना के बाद बाजार वासियों में दहशत देखा जा रहा है ।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity