सिरदला में केन बम, जिलेटिन बरामद, नक्सलियों का हेल्पर गिरफ्तार

0

नवादा : एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में सिरदला के बाराकुरहा गांव में अहले सुबह चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में भारी सफलता हाथ लगी है। बड़ी मात्रा में विस्फोटकों के साथ असलहे व कारतूस के अलावा नक्सली वर्दी की बरामदगी की गयी है। इस क्रम में नक्सलियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि पुलिस को बाराकुरहा गांव के साधु यादव उर्फ सरयू के घर नक्सलियों के जमावङे की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में रजौली व सिरदला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एसएसबी, कोबरा व एसटीएफ के जवानों ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी आरंभ की।
तलाशी के क्रम में साधु यादव के घर से एक देशी कट्टा, इंसास के 42 जिंदा कारतूस, 04 केन बम, तीन बंडल जिलेटीन, एक बैग के साथ 04 नक्सली बर्दी बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में जुट गयी है।
बता दें इसके पूर्व इनामी माओवादी प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार गौरव व सहयोगी साधु यादव को पांच दिन पूर्व लेवी के करीब ढाई लाख रूपये नकदी के साथ रजौली से गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके पूर्व गोविन्दपुर के कोल महादेव के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ शस्त्र की बरामदगी की जा चुकी है।
छापामारी में रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी,सिरदला थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा,एसएसबी के आदित्य कुमार समेत भारी मात्रा में जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here