सिपाही से उठक-बैठक कराने वाला दारोगा सस्पेंड, मंत्री ने अफसर पर बैठाई जांच

0

अररिया/पटना : अररिया में लॉकडाउन के दौरान साहब को राकने और पास मांगने वाले सिपाही से उठक—बैठक करवाने वाले दारोगा को बिहार के डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सिपाही द्वारा रोके जाने और पास मांगे जाने पर ठसक दिखाने वाले कृषि पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उक्त पदाधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भी नाप दिया जाएगा।

अररिया में लॉकडाउन में हुई घटना को लेकर डीजीपी की कार्रवाई

मालूम हो कि अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार लॉकडाउन में गाड़ी सिपाही द्वारा रोकने पर भड़क गए थे। उन्होंने और वहां मौजूद एक दारोगा ने अररिया के बैरगाछी में तैनात सिपाही से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक दारोगा कृषि पदाधिकारी के सामने सिपाही को डांटता दिखाई देता है। दारोगा कहता है कि गलती किये हो तो 50 बार उठक-बैठक करो। दारोगा की पहचान बैरगाछी थाना में कार्यरत गोविन्द सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी के आदेश पर अररिया एसपी ने इन्हें निलंबित कर दिया है।

swatva

मंत्री ने दिया कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जांच का आदेश

इधर अररिया के कृषि पदाधिकारी के इस कृत्य को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। कृषि मंत्री ने इस संबंध में 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कृषि पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here