Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ललन पर सिन्हा का जवाबी हमला, कहा – जो लोग हैं पवित्र उन्हें नहीं लगता डर, पहले क्यों नहीं निकली आवाज

पटना : पिछले दिनों राजद नेताओं के घर हुई सीबीआई जांच को लेकर महागठबंधन के तमाम दल राजद के समर्थन में आ गए हैं। इसके पहले राजद को भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताने वाली जदयू भी इसके समर्थन में आकर सीबीआई पर सवाल उठा रहे हैं।

इसी बात को लेकर अब एक बार फिर से भाजपा ने जदयू के ऊपर जोरदार हमला बोला है। भाजपा के तरफ से कहा गया है कि यह काफी दुखद है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठा रहे हैं। आज जो लोग राजद के साथ सत्ता में बैठे हैं, कभी उन लोगों ने ही लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई को सबूत पहुंचाने का काम किया था।

दरअसल, बिहार के भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संवैधानिक संस्थानों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। मर्यादा को तार तार करते हुए जिस तरह से अपशब्द कहे जा रहे हैं और बैनर लगाए जा रहे हैं, उनका पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि सीबीआई ने जब लालू प्रसाद को जेल भेजने का काम किया था तब इनके द्वार क्यों नहीं आवाज उठाया गया था। आज जब उसके साथ गठबंधन कर सरकार में हैं तो सीबीआई पर सवाल उठा रहे हैं।

जब आपकी फाइल खुली है तो घबरा क्यों रहे

यदि राजद नेताओं को लगता है कि वे लोग पवित्र हैं तो उन्हें डर किस बात का है, सीबीआई का सामना करें। सदन के अंदर जो लोग फाइल खोलने की चुनौती देते हैं अब जब आपकी फाइल खुली है तो घबरा क्यों रहे हैं। अगर उन्होंने गलत नहीं किया है तो इतनी बेचैनी क्यों हो रही है। सात निश्चय योजना में करोड़ों के हुए घोटाले पर आज सरकार सफाई देने से बच रही है।

सिन्हा ने कहा कि लोगों को बरगलाने से अब काम नहीं चलेगा। जो ईमानदारी से काम करता है, न उसे किसी का भय होना चाहिए और ना लोभ। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के लोग भयभीत हैं तो निश्चित तौर पर दाल में कुछ काला है।