तेज से 2 घंटे तक मिलने को तैयार सिन्हा, बस समय लेकर आने की जरूरत
पटना : लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अब बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बखूबी अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वे तेजप्रताप से 2 मिनट क्या 2 घंटे तक मिलने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें ऑफिशियल तरीके से मिलना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष से दो मिनट का समय
दरअसल,विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन तेज प्रताप यादव ने मजाकिया अंदाज में और धमकी भरे लहजे में कहा था कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से दो मिनट का समय चाहिए। बिहार विधानमंडल के विधानसभा परिसर में उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि ‘वे विधानसभा अध्यक्ष से दो मिनट का समय मांग रहे हैं, दो मिनट अकेले में मिलना चाहते हैं।’
जिसके बाद जब तेजप्रताप यादव से पूछा कि दो मिनट के लिए विधानसभा अध्यक्ष से क्यों मिलना चाहते हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- ‘कुछ पर्सनल विषय है, इसलिए दो मिनट मिलना चाहते हैं। आप लोग तो जानते ही हैं कि दो मिनट का क्या मतलब होता है।’
जिसके बाद अब तेजप्रताप यादव इस कदर मिलने का समय मांगने पर विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार बार करते हुए कहा है कि आज तक तेज प्रताप यादव ने मुझसे मिलने का कोई आवेदन नहीं दिया है। न ही उन्होंने मिलने की मंशा जाहिर की है। उन्होंने केवल मीडिया में इस तरह का बयान दिया है। लेकिन,फिर भी वो मुझसे मिलना चाहते हैं तो मैं 2 मिनट क्या 2 घंटे तक मिलने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें ऑफिशियल तरीके से मिलना होगा।
गौरतलब हो कि, तेज प्रताप यादव का 2 मिनट वाला बयान उस समय अधिक चर्चा में आया जब उन्होंने एक यूट्यूब पत्रकार उनसे आवास पर इंटरव्यू लेने गए थे। तेजप्रताप ने उनसे कहा कि माइक और कैमरा रखकर आइए, दो मिनट आपसे बात करते हैं, लेकिन पत्रकार माइक और कैमरा रखने अपनी कार में गए और वहां से तेजी से निकल गए।