अबकी बार नेता प्रतिपक्ष बन सदन में अक्रामक हुए सिन्हा, समितियों की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
पटना : बिहार के सदन में अकेले विपक्ष में बैठी भाजपा अब लगातार आक्रामक रुख अपना रही है और हर एक मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए नजर आ रही है।
दरअसल, शुक्रवार को जब बिहार विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हुआ और नए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के आसन पर बैठे और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहली बार विजय कुमार सिन्हा को बोलने का मौका दिया, तो सिन्हा भी इस मौके का फायदा उठाते हुए सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके और सरकार को खूब आईना दिखाया।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब वो स्पीकर के आसन पर थे तो कैसे उनके ही सहयोगी दलों के नेताओं द्वार उनके ऊपर दबाव बनाया गया और सदन के अंदर खेल खेलने की कोशिश हुई। हालांकि इस दौरान नई-नई सत्ता में आई राजद के विधायक ठोकाठोकी भी करते रहे और उनको जदयू नेतायों का साथ भी मिलता रहा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा इन विरोधों के बाबजूद नहीं रुके और उन्होंने विधानसभा की समितियों की रिपोर्ट सदन में करने की मांग की, जिनमें भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर जानकारी दी गई है। सिन्हा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर समितियों की रिपोर्ट दबा रही है।
वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से नए – नए सदन की कुर्सी पर विराजमान हुए अवध बिहारी चौधरी से कहा कि आप ये सुनिश्चित करें कि विधायिका की गरिमा कैसे बढ़े। मैं चाहता हूं कि जिस आसन पर आप बैठे हैं, उसे आप प्रभावित करें। बिहार जो अपराध और भ्रष्टाचार से कलंकित हुआ है, उसे आप मुक्त दिलाएं। सदन में एक नया वातावरण बनाएं यही आपसे विनती है।