Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट संस्कृति सारण

सिंदूर खेला के साथ छपरा में विदा की गईं माता

छपरा : सारण में भी एक मिनी बंगाल बसता है। बंगाली ट्रस्ट के माध्यम से छपरा कचहरी स्टेशन के समीप कालीबाड़ी मंदिर में इस बार के दुर्गापूजा में 16 भुजाओं वाली मां दुर्गा की प्रतिमा की काफी धूम रही। हर वर्ष की भांति इस साल भी बंगाली समाज द्वारा यहां परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की गयी। उसी क्रम में आज मां दुर्गा को सिंदूर लगा कर विदाई दी गयी तथा अगले बरस मां से फिर आने का आग्रह करने के बाद पंडाल में मौजूद इस समाज की महिलाओं ने उत्साह के साथ ‘सिंदूर खेला’ में भाग लिया। मां के आशीर्वाद के रूप में उन्होंने माता को सिंदूर लगाने के बाद उसी सिंदूर से एक दूसरे के मुख को लाल कर दिया। सिंदूर खेला उत्सव ने ऐसा समां बांधा मानो बंगाल आज छपरा में साकार हो गया हो। बताते चलें कि इस जिले में लगभग 200 परिवार बंगाली हैं जो इस परंपरा को निभाते हुए मां दुर्गा की पूजा करते हैं। इस समाज के ट्रस्टी सुभाष मिश्रा, अशोक कुमार सिन्हा, सोमिन बनर्जी, नीता चौधरी जैसे कार्यकर्ताओं ने आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।