Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Jyotiraditya Scindia
Featured देश-विदेश राजपाट

सिंधिया ने स्टेटस से ‘कांग्रेस’ हटाया, क्या छोड़ दी पार्टी?

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश में ग्वालियर घराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सोमवार को अचानक अपने ‘ट्‍विटर स्टेटस’ से कांग्रेस शब्द हटा लिया। उनके ऐसा करते ही महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में सियासी बवंडर उठ खड़ा हुआ। तत्काल मीडिया और सोशल मीडिया में यह खबर सुर्खियां बन गई कि अब ‘मध्य प्रदेश में मामा की वापसी’ तय है। मामा यानी शिवराज चौहान को महाराज का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। खबरें यहां तक उड़ने लगीं कि सिंधिया कांग्रेसी नहीं रहे।

शिवराज मामा से नजदीकी की खबरें उड़ी

दरअसल, सिंधिया ने ‘ट्‍विटर’ से कांग्रेस शब्द हटा दिया और अब सिर्फ वहां सिर्फ ‍पब्लिक सर्वेंट Jyotiraditya Scindia Removes Congress Identity,और क्रिकेट प्रेमी ही लिखा है। हालांकि बाद में सिंधिया ने अटकलों को खारिज कर सफाई दी कि उन्होंने अपने अकाउंट में यह बदलाव आज नहीं, बल्कि एक महीने पहले किया था।

यूजर्स ने किया ट्रोल, तरह—तरह के कमेंट

लेकिन इसबीच ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी तेजी से ट्रेंड करने लगे। लोगों ने इस पर तरह-तरह की टि‍प्पणियां करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की खबर से तो यही लगा कि मध्यप्रदेश में भी होटल मालिकों के अच्छे दिन आने वाले हैं।

अजय कुशवाह नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा-राजनीति के चाणक्य श्री अमित शाह जी को समझना मुमकिन ही नही नामुमकिन है। महाराष्ट्र में लोगों को इंगेज कर मोटा भाई ने तो मध्यप्रदेश में निशाना साधने की तैयारी कर ली। क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दिया है! क्या कल रात तक बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश मे बन सकती है!
काजल मिश्रा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में नया ट्विस्ट। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी। अब क्या ‘मामा’ जी CM बनेंगे..?

Comments are closed.