सिंचाई योजना के कार्यारंभ और शिलान्यास से क्षेत्र में आएगी खुशहाली : अश्विनी चौबे
बक्सर/कैमूर/पटना : बक्सर संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत दो सिंचाई योजनाओं के कार्यारंभ और चार का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने किया। इससे क्षेत्र में खुशहाली आएगी और किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का आभार व्यक्त किया।
श्री चौबे ने बताया कि कैमूर जिलांतर्गत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो सिंचाई योजनाओं का कार्यारंभ एवं 04 सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। पानी की प्रत्ये्क बूंद की कीमत को समझते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनाई है जिसका उद्देश्य है हर खेत को पानी और सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना। इस दिशा में आज का यह दिन किसानों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से कदमन जलाशय योजना की सौगात भी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी। यह योजना भी 42 सालों से अधर में लटकी हुई है।