Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

सीमाई क्षेत्रों पर रखी जा रही नजर, घुसपैठ की आशंका

पटना/दिल्ली : भारत सरकार के गृह विभाग ने बिहार सरकार को भारत-नेपाल-बांग्लादेश सीमा से सटे शहरों एवं कस्बों में पैनी नजर रखते हुए हाल में आए विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनकी विस्तृत जानकारी एकत्र करने को कहा है।

करीब सात दिनों पूर्व आए इस निर्देश के आलोक में सरमा से सटे सात जिले यथा, मोतिहारी, बेतिया, सरतामढ़ी, किशनगंज, अररिया, दरभंगा सहित इससे जुड़े अन्य शहर पूर्णिया, कटिहार, सहरसा आदि में प्रशासन ने वैसे लोगों की खोज शुरू कर दी है, जो हाल ही में नेपाल अथवा अन्य दूसरे देशों से आये हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि इसका मकसद कुछ भी गलत नहीं है। महज यह जानना है कि जो भारतीय विदेश गये उनका मकसद क्या था। यह रूटीन वर्क है।

सरमा स्थित कई व्यापारियों को देखा गया है कि उनके व्यापारिक संबंध भी नेपाल, बांग्लादेश अथवा चीन से भी हैं। उनकी व्यापारिक गतिविधियों पर भी एक रूटीन के तहत नजर रखी जाती है।

हालांकि आव्रजन विभाग का भी सख्ती से जांच-पड़ताल करने का निर्देश आया है। इसके तहत अभी तक दो अफ्रीकी नागरिक महज दो दिनों में हिरासत में लिए गये। सरमा क्षेत्रों में सख्ती बरती जा रही है, पिछले पांच दिनों में तस्करी की वस्तुएं जब्त हुई है।